Kris Srikkanth picks KL Rahul over Shikhar Dhawan for T20 World Cup 2020 Former India opener and ex-chairman of selectors Kris Srikkanth said he would prefer KL Rahul over Shikhar Dhawan in the T20 World Cup 2020 in Australia. Dhawan is returning to international cricket after a long gap. During the senior left-handed batsman's absence, Rahul has emerged as one of the top contenders for the opener's slot in the limited-overs format. Runs against Sri Lanka don't count. If I was chairman of selectors I won't pick Dhawan in the T20 WC squad. There is no competition between him and Rahul.
'गब्बर' यानी कि शिखर धवन जो लंबे समय से टीम के लिए अहम खिलाड़ी बने हुए हैं..उनके लिए बीता साल कुछ खास नहीं रहा..कारण रहा उनका बार-बार चोटिल होना..अंगूठे में लगी चोट के कारण धवन इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्व कप का टूर्नामेंट भी पूरा नहीं खेल सके थे...इसके बाद उनकी जगह केएल राहुल को मौका दिया गया जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया..अब श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों में धवन की वापसी हुई है..आगामी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए धवन का टीम में लौटना सही संकेत हैं...
#ShikharDhawan #KLRahul #RohitSharma #KrishnamachariSrikkanth